आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं है कैसे चेक करे
आधार कार्ड की तरफ से एक नया अपडेट आ चुका है नए फीचर को एड कर दिया गया है जिसके सहायता से आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल,लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए चेक कर सकते हैं की (Aadhar Card Bank Link Status Check) आपके आधार कार्ड के साथ बैंक लिंक है या नहीं हुआ।
अगर आपने बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करवाया है और KYC,तो आप लोग चेक कर सकते हो की वो लिंक हुआ है या फिर नहीं हुआ, कब लिंक हुआ है और साथ ही साथ Direct Benefit Transfer(DBT) भी चेक कर सकतें है।
Aadhar Card Bank Link Status Check, Full Process 2024
आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही है (Aadhar Card Bank Link Status Check) इसे पता करने के सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है जैसे कि गूगल या गूगल क्रोम को,ओपन करने के बाद आपको टाइप करना है UIDAI(https://uidai.gov.in/en/),उसके बाद सर्च कर देना है जैसे आप लिखकर सर्च करेंगे तो वहां पर UIDAI का Official एक वेबसाइट आ जाएगा जो की आधार कार्ड का ऑफिशल वेबसाइट है,
वहां पर क्लिक करके ओपन करना है,जहां पे सबसे पहले आपको भाषा सिलेक्ट करना है,उसके बाद आपके सामने UIDAI की वेबसाइट का इंटरफेस खुल करके आ जाएगा,उसके बाद आपको नीचे आना है जैसे नीचे आएंगे तो नीचे में आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा डाउनलोड आधार का👇
तो सिंपली वहां पर आपको क्लिक करना है,जैसा आप वहां पे क्लिक करेंगे तो वहां पर लॉगिन करने का ऑप्शन मिल जाएगा तो सिंपली आपको वहां पर लॉगिन पर क्लिक करना है जैसे आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो वहां डाटा फिल करने का ऑप्शन मिल जाएगा,तो सबसे पहले वहां पर ऊपर में अपना आधार नंबर इंटर कर देना है और उसके नीचे में कैप्चर कोड जो यहां पर शो कर रहा है उसको फिल कर देना है,
ध्यान रखें वहां पर जिस तरह से कैप्चर कोड लिखा हुआ होगा उसको उसी तरह से आपको लिखना है जो बड़ा लेटर में लिखा है उसको बड़ा में,जो स्मॉल में लिखा हुआ है उसको स्मॉल में और जो नंबर में लिखा है उसको नंबर में ही लिखना है उसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करना है उसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाईल में एक OTP जायेगा,उसको वहां फिल कर देना है,ओटीपी फिल करने के बाद सिंपली आपको लॉगिन पर क्लिक करना है👇
जैसे आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो आप अपने आधार कार्ड में लॉगिन कर लेंगे, और वहां से आप बहुत सारा काम या बदलाव कर सकते हैं जैसे की वहां पर कुछ इस तरह से आपके सामने खुल करके आ जाएगा तो सबसे पहले वहां पर RIGHT Side में आपका प्रोफाइल शो करेगा, वहां पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो वहां पर आपका आधार कार्ड शो करेगा और नीचे फ्लिप आधार कार्ड पर क्लिक करके आप पीछे का साइड देख सकते हैं
उसके बाद दोस्तो नीचे आएंगे तो नीचे में एक ऑप्शन आ चुका है Document Update का,अगर आपका या किसी परिवार का आधार कार्ड 10 या 11 साल पुराना हो चुका है और अभी तक आधार कार्ड में कोई भी अपडेट वगैरा नहीं करवाएं हैं तो यहां पर आपको डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना बहुत ज़रुरी है और अभी ये Free भी है,अगर आप जानना चाहते है कैसे अपडेट करना है तो उसके लिए अलग से बताया गया है और वीडियो भी अपलोड है,जिसका लिंक वीडियो नीचे है ,लिंक पर क्लिक करके video देख सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं।👇
Check Aadhar Card Bank Link Status | Bank Aadhar link Check
अब नीचे आना है,नीचे मैं आपको एक Option मिल जाएगा Bank Seeding Status का👇
तो यहां पर क्लिक करना है जैसे आप यहां पर क्लिक करेंगे तो यहीं पर कुछ इस तरह से देखने को मिलेगा और आपको सारा इन्फॉर्मेशन Show करेगा जैसे की सबसे ऊपर में Congratulation! Your Aadhar Bank Mapping has been done.और नीचे में आपका last Four digit आधार नंबर,Bank का नाम,और आपका बैंक Seeding Status,आनी की अगर आपका बैंक Seeding Status Active है इसका मतलब ये है की,जो आपको सरकार के द्वारा DBT के माध्यम से पैसा भेजा जाता है वह Active है और इसी बैंक में आता है और नीचे में आपको last Update Date भी देखने को मिल जायेगा।
तो इस तरह से यहां पर पूरा डिटेल में आपको शो करेगा की आपके आधार कार्ड के साथ कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है या फिर नहीं है ,लिंक रहेगा तो यहां पर नाम वगैरा सब कुछ शो करेगा ।
तो कुछ इस तरह से आप लोग चेक कर सकते हैं की आपके आधार कार्ड,बैंक अकाउंट से लिंक है या फिर नहीं है,लिंक है तो कौन सा अकाउंट लिंक है और DBT ,Bank Seeding Status भी Check कर सकते है ।
तो दोस्तों उम्मीद करते है की यह Information आपके लिए हेल्पफुल हुआ होगा तो अपने family, दोस्तो, WhatsApp group में Share भी कीजियेगा ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके धन्यवाद।