Aadhaar Card Address Kaise Change Kare,2024 | Aadhar card address update

Aadhar card address update

दोस्तों अगर आप खुद से अपने आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट या पता बदलना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को आप पूरा जरूर देखिएगा,आज की इस पोस्ट में आपको फुल प्रोसेस बताने वाला हूं कि कैसे आप खुद से अपने आधार कार्ड में एड्रेस को बदल सकते हैं या फिर अपडेट कर सकते है। तो प्लीज पोस्ट को पूरा देखिएगा । तो चलिए शुरू करते हैं आज की इस वीडियो को बिना time waste किए हुए।

aadhar card address update

तो दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है जैसे कि गूगल या गूगल क्रोम को,मैं यहां से कर लेट हूं गूगल क्रोम ,ओपन करने के बाद सिंपली यहां पर आपको टाइप करना है UIDAI,उसके बाद सर्च कर देना है जैसे आप लिखकर सर्च करेंगे तो यहां पर UIDAI लिखकर एक वेबसाइट आ जाएगा जो की आधार कार्ड का ऑफिशल वेबसाइट है, सिंपली यहां पे क्लिक करके इसको ओपन करना है,ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से खुला करके आ जाएगा ,जहां पे सबसे पहले आपको भाषा सिलेक्ट करना मैं यहां से सिलेक्ट कर लेट हूं इंग्लिश,उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफेस खुल करके आ जाएगा,तो सबसे पहले यहां पे ऊपर शो करेगा ,फ्री लिखकर के और यहां पर आधार डॉक्यूमेंट अपडेट का एक ऑप्शन आ चुका है तो सबसे पहले यहां पर आपको क्रॉस पर क्लिक करके इसे हटा देना है,उसके बाद आपको नीचे आना है जैसे नीचे आएंगे तो नीचे में आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा डाउनलोड आधार का,तो सिंपली यहां पर आपको क्लिक करना है,जैसा आप यहां पे क्लिक करेंगे तो यहां पर लॉगिन करने का ऑप्शन मिल जाएगा तो सिंपली आपको यहां पे लॉगिन पर क्लिक करना है जैसे आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो यहां पे डाटा फिल करने का ऑप्शन मिल जाएगा,तो सबसे पहले यहां पर ऊपर में अपना आधार नंबर इंटर कर देना है और उसके नीचे में कैप्चर कोड जो यहां पर शो कर रहा है उसको फिल कर देना है,ध्यान रखें यहां पे जिस तरह से कैप्चर कोड लिखा हुआ है उसी तरह से आपको लिखना है जो बड़ा लेटर में लिखा है उसको बड़ा में,जो स्मॉल में लिखा हुआ है उसको स्मॉल में और जो नंबर में लिखा है उसको नंबर में ही लिखना है उसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करना है उसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाईल में एक OTP जायेगा,उसको यहां फिल कर देना है,ओटीपी फिल करने के बाद सिंपली आपको लॉगिन पर क्लिक करना है जैसे आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो आप अपने आधार कार्ड में लॉगिन कर लेंगे,यहां से आप बहुत सारा काम या बदलाव कर सकते हैं जैसे की यहां पर कुछ इस तरह से आपके सामने खुल करके आ जाएगा तो सबसे पहले यहां पे राइट साइड में आपका प्रोफाइल शो करेगा,यहीं पर जैसे आप क्लिक करेंगे तो यहां पे आपका आधार कार्ड शो करेगा और नीचे फ्लिप आधार कार्ड पर क्लिक करके आप पीछे का साइड देख सकते हैं उसके बाद दोस्तों नीचे आएंगे तो नीचे में एक ऑप्शन आ चुका है Online डॉक्यूमेंट अपडेट का,अगर आपका या किसी परिवार का आधार कार्ड 10 या 11 साल पुराना हो चुका है और अभी तक आधार कार्ड में कोई भी अपडेट वगैरा नहीं करवाएं हैं तो यहां पर आपको डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना बहुत ज़रुरी है और अभी ये Free भी है,अगर आप जानना चाहते है कैसे अपडेट करना है तो उसके लिए अलग से वीडियो अपलोड है चैनल पर,जिसका लिंक वीडियो के Description और Pin Comment में दे दूंगा। लिंक पर क्लिक करके video देख सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं। अब दोस्तों नीचे आना है,उसके बाद यहां पर बहुत सारा ऑप्शन दिया गया है यहां से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं,PVC कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं,एड्रेस अपडेट कर सकते हैं जो कि अभी हम लोग फिलहाल में करने वाले हैं,उसी के साथ यहां पे बहुत सारा ऑप्शन दिया गया है इन सारे ऑप्शन को अच्छी तरह से पढ़ करके,समझ करके इसका यूज़ कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। तो हम लोग को यहां पे एड्रेस अपडेट करना है एड्रेस चेंज करना है तो उसके लिए सिंपली यहां पे एड्रेस अपडेट लिखा हुआ है वहां पे क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने यहां पे दो ऑप्शन खुल करके आ जाएगा पहला यहां पे ऑप्शन मिलेगा आपको अपडेट आधार ऑनलाइन एंड दूसरा आपको यहां पे मिलेगा नीचे में हेड ऑफ फैमिली के थ्रू यानी कि यहां पे दो ऑप्शन दिया गया है,तो पहला ऑप्शन यहां पे दिया हुआ है अपडेट आधार ऑनलाइन,इसका
मतलब ये है कि अगर आपके पास अपना कोई डॉक्यूमेंट है , जिसको आप यहां पे अटैच करके अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं,तो उसके लिए आपको यहां पे चूज करना होगा अपडेट आधार ऑनलाइन । बाकी यहां पर जो दूसरा ऑप्शन है हेड ऑफ फैमिली,इसका मतलब ये है
कि अगर आपके पास कोई भी डॉक्यूमेंट वगैरह नहीं है
और आप अपने कोई रिश्तेदार कर डॉक्यूमेंट अटैच करके एड्रेस अपडेट करना चाहते है तो आपको हेड ऑफ फैमिली चुनना है,अक्सर इसका प्रयोग बच्चो का एड्रेस अपडेट करने में या पत्नी का एड्रेस अपडेट करवाने के लिए किया जाता है। अगर आपको यहां पे हेड ऑफ फैमिली के थ्रू करना है तो वीडियो के डिस्क्रिप्शन में और Pin Comment में लिंक मिल जाएगा उस वीडियो का आप लोग देख सकते हैं और वहां से जान सकते हैं कि हेड ऑफ फैमिली के थ्रू आपको कैसे अपडेट करना है या फिर चेंज करना हैं, तो मैं यहां पे आपको जो बताने वाला हूं वो मैं आपको बताने वाला
हूं पहला ऑप्शन के थ्रू अपडेट आधार ऑनलाइन।
क्योंकि मैं यहां पे आपको अपने डॉक्यूमेंट के थ्रू बताने वाला हूं,तो इसके लिए सिंपली आपको यहां पे क्लिक करना है क्लिक करने के बाद नीचे आपको प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से खुल कर के आ जाएगा जहां पे सबसे पहले शो करेगा कि आप अपने नाम को कितना बार बदल सकते हैं,कितना बार ऑप्शन बचा हुआ है,डेट ऑफ बर्थ को कितना बार बदल सकते हैं कितना बार ऑप्शन बचा हुआ है,एंड जेंडर को कितना बार बदल सकते हैं और कितना बार ऑप्शन बचा हुआ है और साथ ही साथ नीचे एड्रेस का ऑप्शन मिल रहा है और इसमें कोई भी लिमिट नहीं है नो लिमिटेशन है जितना बार चाहे उतना बार आप एड्रेस अपडेट कर सकते हैं एड्रेस चेंज कर सकते हैं तो हम लोग को यहां पे एड्रेस चेंज करना है तो सिंपली यहां पे एड्रेस पट सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद नीचे आपको प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना है जैसे आप यहां पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने यहां पे आपका करंट डिटेल खुल कर के आ जाएगा जो भी आपके आधार कार्ड में फिलहाल में एड्रेस है वो आपका एड्रेस यहां पे शो करेगा हिंदी और इंग्लिश में,आपको अच्छी तरह से पहले चेक कर लेना है कि आपका यहां पे क्या गलती है और किसको आपको सुधारना है,उसके बाद नीचे आना है नीचे जैसे आएंगे तो नीचे में एक फॉर्म खोल कर के आ जाता है जहां पर आपको अपना नया एड्रेस फिल करना है जैसे यहां देख सकते हैं कि यहां पे आ चुका है एक फॉर्म यहां पे आपको अच्छी तरह से अपना नया एड्रेस फिल कर देना है,जैसे कि केयर ऑफ वाले जगह में आपको अपने पिता या पति का नाम फिल कर देना है documents के अनुसार,उसके बाद आपको यहां पे अच्छी तरह से नीचे में सारा डाटा को फिल कर देना है। उसके बाद एक बार फिर से चेक करना है कि यहां पे जो नीचे में हिंदी में लिखा हुआ आ रहा है वो बिल्कुल सही है या फिर गलत है,अगर गलत है तो आपको यहां से फिर से सुधार लेना है हिंदी में हिंदी इनपुट टूल के मदद से या फिर अगर आपके कीबोर्ड में हिंदी है तो उसके थ्रू ,आपको अच्छी तरह से यहां पे हिंदी में सुधार लेना है  जैसे आप यहां पे इंग्लिश में लिखेंगे तो ऑटोमेटिक यहां पे हिंदी में ट्रांसलेट होके आ जाएगा तो सबसे पहले यहां पे आपको चेक कर लेना है कि वो बिल्कुल सही में है या फिर गलत है अगर गलत है तो आपको पहले सुधार लेना है अब नीचे आना है नीचे में यहां पे हाउस बिल्डिंग अपार्टमेंट जो भी है उसको फिल कर देना है अगर नहीं है अगर आप गांव से बिलोंग करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं कोई फिल करने की जरूरत नहीं है उसके बाद नीचे आना है नीचे में आपको अपना रोड लाइन वगैरह जो है उसको यहां पे फिल कर देना है उसके बाद नीचे आना है नीचे में आपको लैंडमार्क फिल कर देना है उसके बाद नीचे आना है , नीचे आपको सबसे पहले अपना पिन कोड डालना है जो भी आपका नया एड्रेस में है उसका पिन कोड यहां पे सबसे पहले फिल करना है उसके बाद बाद यहां पे स्टेट आ जायेगा और नीचे आपका District वगैरह सब कुछ शो करेगा,उसके बाद नीचे आना है नीचे में आपको विलेज टॉन,सिटी जो भी है उसको सेलेक्ट करना है यहां पे आपको एरो पर क्लिक करना है उसके बाद यहां से आपको अपना गांव सिटी जो भी है उसको सेलेक्ट कर लेना है अब यहां पे किसी तरह से कोई गड़बड़ी है तो उसको यहां से आपको अच्छी तरह से सुधार लेना है और एक बार check कर लेना है उसके बाद नीचे आ जाना है नीचे में आपको यहां पे अपलोड डॉक्यूमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा तो सबसे पहले यहां पे आपको सेलेक्ट करना है कि कौन सा डॉक्यूमेंट यहां पे अपलोड करना है उसके लिए यहां पे आपको सेलेक्ट वैलिड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है जैसे आप यहां पे क्लिक करेंगे तो यहां पे आपको बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो यहां पेआपको सेलेक्ट करना है कि कौन सा डॉक्यूमेंट यहां पे अटैच करना है कौन सा डॉक्यूमेंट यहां पे आपको अपलोड करना है तो यहां पे आपको सेलेक्ट कर लेना है जैसे कि यहां पे बहुत सारा ऑप्शन दिया हुआ है यहां पे इंडियन पासवर्ड दिया हुआ है,किसान फोटोग्राफ पासवर्ड दिया हुआ है,यहां पे मैरिज सर्टिफिकेट दिया हुआ है,10th सर्टिफिकेट वगैरह है और राशन कार्ड है और साथ ही साथ यहां पे वोटर आईडी कार्ड भी है तो इन सारी चीजों को आपको अच्छी तरह से पढ़ लेना है,सेलेक्ट करने के बाद Ok पर क्लिक करना है अब यहां पे आपको दो ऑप्शन मिल जायेगा,पहला यहां पे मिल रहा है मैनुअल अपलोड एंड दूसरा मिल रहा है डीज लगर अगर आपके मोबाइल के गैलरी में डॉक्यूमेंट्स है या कोई फोटो या फिर किसी तरह से कोई फाइल है तो यहां पे मैनुअल अपलोड पर सेलेक्ट करना है अगर आपके डॉक्यूमेंट्स Digi locker में है तो आपको Digi locker यहां पे सेलेक्ट करना है सेलेक्ट करने के बाद नीचे आना है नीचे में आपको view डिटेल एंड अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है,तो यहां पे क्लिक करने के बाद आपको कंटिन्यू टू अपलोड पर क्लिक करना है उसके बाद आपका गैलरी यहां से ओपन हो जाएगा तो यहां पे आप डायरेक्ट अपने कैमरे को यूज करके उस डॉक्यूमेंट को कैप्चर करके यहां पे डायरेक्ट अपलोड भी कर सकते हैं,अगर आप पहले से सेव करके रखे पी एन जी, पी डी एफ में तो उसको भी आप यहां पे फाइल पर क्लिक करके उस फाइल को अपलोड कर देना हैं उसके बाद यहां पे 100% लिखा हुआ आ जायेगा है और लेफ्ट साइड में डॉक्युमेंट शो करेगा। ध्यान रखें कि यहां पे जो आपका फाइल होगा उसका साइज 2 एम बी होना चाहिए या उससे कम होना चाहिए उससे ज्यादा नहीं चलेगा है तो यहां पे अपलोड करने के बाद नीचे आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है जैसे आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो यहां पे प्रीव्यू का ऑप्शन आ जाएगा यानी कि आप जो नया एड्रेस फिल किए हैं वह यहां से आप चेक कर सकते हैं देख सकते हैं, तो यहां से आपको चेक कर लेना है
कि आपका जो नया एड्रेस है वह बिलकुल सही है या फिर गलत है अगर गलत है तो आपको नीचे एक ऑप्शन मिल जाएगा एडिट अपडेटेड एड्रेस का वहां पे क्लिक करके आप फिर से इसको सुधार सकते हैं other wise सही है तो नीचे आ जाना है नीचे में आपको दोनों पर चेक कर देना है इस तरह से क्लिक करके उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है जैसे आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो यहां पे पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा, इसके लिए यहां पे आपको 50 रुपया पे कर देना है उसके लिए सिंपली आपको यहां पे क्लिक करना है उसके बाद नीचे आपको सेलेक्ट करना है तो मैं यहां पे कर लेता हूं ऑनलाइन उसके बाद मेक पेमेंट पर क्लिक करना है जैसे आप मेक पेमेंट पर क्लिक करेंगे तो यहां पे आपको नेट बैंकिंग, यू पी आई या फिर बहुत सारा ऑप्शन मिल जाएगा तो यहां पे
आपको किसी के थ्रू भी 50 रुपया pay कर देना है,पे हो जाने के बाद यहां पे ट्रांजैक्शन स्टेटस सेक्सेस शो करेगा उसके बाद नीचे आपको क्लिक करना है नीचे जैसे क्लिक करेंगे तो यहां पे आपको स्लिप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा यानी कि जो 50 आपने यहां पे कटवाया है जो चार्ज यहां पे दिए हैं उसका स्लेप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और उसको सेव कर सकते हैं तो सिंपली आपको यहां पे क्लिक करके इसको सेव कर लेना है सेव करने के बाद आपका आधार कार्ड जो है, वो 48 घंटों से लेकर 15 दिनों के अंदर अपडेट हो जाएगा जो भी आप यहां पे चेंज कर रहे हैं वो चेंज हो जाएगा। अब दोस्तों अगर आपको स्टेटस चेक करना है कि आपने जो यहां पे रिक्वेस्ट डाला है वो कहां तक पहुंचा हुआ है कब तक अपडेट होगा तो उसके लिए सिंपल आपको करना क्या है कि फिर से आपको यहां पे लॉग इन करके होम पेज पे आ जाना है उसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना है स्क्रॉल डाउन करेंगे तो सबसे नीचे में रिक्वेस्ट का ऑप्शन मिलेगा और उसी के नीचे में लिखा हुआ आएगा आधार अपडेट सिंपली आपको यहां पे क्लिक करना है एरो पर जैसे आप यहां पे क्लिक करेंगे तो यहां पे आपका डाटा शो करेगा कि आपने कब रिक्वेस्ट डाला था और कहां तक पहुंचा हुआ है कंप्लीट हुआ है या फिर नहीं हुआ है सारा कुछ यहां पे शो करेगा तो यहां से आप अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं तो फ्रेंड इस तरह से आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं या किसी तरह से कोई बदलाव करना चाहते हैं तो उसको आप बदल सकते हैं तो दोस्तों उम्मीद करते है की यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हुआ होगा तो प्लीज इस पोस्ट को लाइक करके और अपने family, दोस्तो, WhatsApp Group में  शेयर भी कीजियेगा  और अगर आपके मन में कोई भी डाउट होगा तो उसे कमेंट कीजिएगा मैं आपको रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद।

Leave a Comment