आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं 2024 | Ayushman Card Kaise Banaye Mobile Se | Ayushman Card Kaise Banaye
आप भी अपना या किसी का आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं ताकि केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाला प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के तहत लाभ मिल सके।
आयुष्मान कार्ड धारकों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। इस बीमा का लाभ लेने के लिए,आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है
अब खुद से आयुष्मान कार्ड बनाये और डाउनलोड करे,2024 में मोबाइल से
आप लोग के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है। गुड न्यूज़ यह है कि अब आप लोग घर बैठे अपना या किसी का भी आयुष्मान कार्ड अपने मोबाइल से बना सकते है और साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं तो अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं या फिर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आगे पूरा प्रोसेस बताया गया है
आयुष्मान कार्ड बनाने और डाउनलोड का Full प्रोसेस | Ayushman Card Apply
Ayushman Card Kasie Banaye Mobile se :- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक App को Install करना है उसके लिए आपको अपने मोबाईल में Play store App को ओपन करना है,ओपन करने के बाद आपको टाइप करके सर्च करना है Ayushman App। सर्च करने के बाद आपके सामने show करेगा Ayushman App जो कि कुछ तरह से होगा।
अब आपको यहां Install पर क्लिक करके आयुष्मान App को Install कर लेना है उसके बाद इस App को ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफेस खुल कर के आ जाएगा तो आपको यहां नी। चे स्क्रॉल डाउन करना है ।
जैसे अब नीचे आएंगे तो नीचे आपको Login का ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने Login करने का दो Option मिलेगा Login करने के लिए । पहला बेनिफिशियरी और दूसरा है ऑपरेटर । तो अगर आप एक ऑपरेटर है और अगर आपके पास आईडी है तो सिंपली आपको यहां पर ऑपरेटर पर सेलेक्ट करके अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करना है उसके बाद वेरीफाई करना ओटीपी के थ्रू उसके बाद login पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है ।
अगर आप ऑपरेटर नहीं है आपके पास कोई भी id नही है तो सिंपली आपको बेनिफिशियरी पर सेलेक्ट करना है उसके बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर एंटर कर देना है उसके बाद आपको वेरीफाई का जो ऑप्शन शो कर रहा है वहां पर क्लिक करना है जैसे आप वेरीफाई पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में एक ओटीपी जाएगा सिंपली उस ओटीपी को निचे box में फिल करना है उसके बाद निचे जो कैप्चर code show कर रहा है उसको बिलकुल सही सही निचे वाले बॉक्स में फिल कर लेना है । इसके बाद आपको login पर click करना है
जैसे आप login करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफेस show करेगा।
अब आपको ऑप्शन मिल जाएगा डाटा फिल करने का । तो सबसे पहले यहां पर अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है फिर नीचे आपको scheme में PMJAY SECC या STATE राशन कार्ड सिलेक्ट करना है जैसे मैंने STATE राशन कार्ड SELECT कर लिया। अब अपना district सेलेक्ट करना है फिर आपको Family Id सेलेक्ट करना है और इसी के निचे अपना family id आनी की राशन कार्ड नम्बर फिल करना है उसके बाद निचे दिए गए search icon पर क्लिक करना है |
इसके बाद निचे आपको Family Members का list show करेगा।
अब आप यहां से इन सारे लोगो का आयुष्मान कार्ड बना सकते है और साथ ही साथ download भी कर सकते है इसके लिए आपको यहां जिसका भी आयुषमान कार्ड बनाना है तो उसी के नाम के सीधे वाले Do E-KYC पर क्लिक करना है।
उसके बाद Authentication के लिए यहां चार ऑप्शन दिया गया है । आधार OTP, Finger Print, IRIS SCAN और Face Auth। तो जो आपको सुविधा लगे उसको सेलेक्ट कर लेना है ,उसके बाद नीचे VERIFY पर क्लिक करना है
उसके बाद जिनका आयुष्मान कार्ड बना रहे है उनके आधर register मोबाइल पर एक OTP जायेगा उसे Beneficiary’s Aadhaar OTP के नीचे वाले Box में फिल कर देना है उसके बाद आपके mobile में एक OTP जायेगा उसको नीचे Beneficiary’s Mobile OTP के नीचे वाले बॉक्स में फिल कर देना है जैसे आप OTP फिल करेंगे वैसी ही आपका Authentication Successful हो जायेगा और कुछ इस तरह से लिखा show करेगा।
उसके बाद आपके सामने Automatic E-KYC का ऑप्शन आ जायेगा तो simply यहां नीचे आ जाना हैE-kyc वाले ऑप्शन पर,और यहां फिर से Same Process से e KYC Complete कर लेना है। उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफेस खुल करके आ जायेगा, अब simply नीचे आना है उसके बाद यहां जिसका कार्ड बना रहें है उनका Live सेल्फी फ़ोटो कुछ इस तरह से लेना है ध्यान रहें अगर match नही होगा तो summit नही होगा।
अब आपको निचे में अपने डाटा को सही सही फिल कर देना है ध्यान रहें mobile number change करना है तो ही , Yes पर क्लिक करे और opt के जरिए verify करें या फिर नहीं बदलना है तो No पर क्लिक करके नीचे बढ़े और सारा डाटा को बिलकुल सही सही भरें , नीचे में Rural और Urban में , अगर आप गांव से है तो Rural Select करे या फिर शहर से आते है तो Urban select करे । सारा डाटा भरने के बाद सबसे नीचे Summit पर क्लिक करके Summit कर देना है।
उसके बाद आपका E key Complete हो जायेगा और और कुछ इस तरह से लिखा show करेगा। अब आपका आयुष्मान कार्ड कुछ समय के बाद बन जायेगा । और आप कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे।
जैसे आयुष्मान कार्ड बन जायेगा तो यहां आपको download का ऑप्शन show करेगा और हरा रंग में Approved लिखा show करेगा
अब आयुष्मान कार्ड Download करने के लिए फिर से आपको इस वाले page पर आ जाना है login करके। जिनका कार्ड Download करना चाहते है उसके सामने वाले डाउनलोड बटन पर क्लिक करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो तरह से आप अपना या किसी का भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं
तो दोस्तों उम्मीद करते है की यह Information आपके लिए हेल्पफुल हुआ होगा तो अपने family, दोस्तो, WhatsApp group में Share भी कीजियेगा ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके धन्यवाद।
PM JANMAN PVTG AYUSHMAN CARD | PM JANMAN Scheme In Hindi | PM JANMAN KYA HAI
आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं है कैसे चेक करे ?✅ | Aadhar Card Bank Link Status Check,2024 | Bank Aadhar Link | Free
मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने और डाउनलोड करने का Full Video👇